6 सेकंड में 100 की रफ्तार : कार में 1.2 रेवोट्रॉन टर्बोचार्ज इंजन है। यह इंजिन 150hp से लेकर 180 hp तक की ताकत जेनरेट करेगा। कंपनी के मुताबिक गाड़ी 0-100 की रफ्तार पर, महज 6 सेकंड में पहुंच जाएगी। यह टाटा की सबसे स्मार्ट कार भी होगी। टाटा ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। इसके तहत दोनों मिलकर कार में क्लाउड कम्प्यूटिंग तकनीक को बढ़ाएंगे। इससे कार को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, ट्रैफिक की जानकारी, मेंटेनेन्स मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।