कंपनी के मुताबिक नई एक्सटी+ (Tata Harrier XT+) में खुली छत का फीचर दिया गया है। इसमें 2 लीटर क्षमता का डीजल इंजन, 6 मैनुअल गियर और 17 इंच के एलॉय पहिए हैं। टाटा मोटर्स के अनुसार शुरुआती कीमत पर कार केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जो सितंबर में बुकिंग कराएंगे और 31 दिसंबर 2020 तक इसकी डिलिवरी ले लेंगे।
खबरों के अनुसार कंपनी इस कार के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। अन्य वैरिएंट की ही तरह इस कार में भी 2.0 लीटर Kryotec डीजल इंजन है। कार में ड्यूल फंक्शन एलईडी डीआरएल, फॉग लैंप्स और प्रोजेक्टर हेडलैंप लगे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह कार काफी महत्वपूर्ण है।