Tata Motors की Starbus की बिक्री 1 लाख इकाई के पार

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (23:53 IST)
नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने बस ब्रांड 'स्टारबस' (Starbus) की एक लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि स्टारबस की बसें कर्मचारियों और स्कूल परिवहन जैसे उपयोग समेत कई तरह के मंचों के लिए उपलब्ध है। टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (उत्पाद लाइन- बसें) रोहित श्रीवास्तव ने कहा, टाटा स्टारबस की बस उद्योग में सबसे उपयोगी साबित हुई है।

यह बसें कर्मचारियों के परिवहन में एक लक्जरी यात्रा अनुभव और स्कूल बस के रूप में सुरक्षित और विश्वसनीय यात्रा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि स्टारबस वाणिज्यिक वाहन उद्योग में सबसे मजबूत ब्रांडों में से एक बनने के साथ देश के परिवहन क्षेत्र का एक अहम अंग बन गया है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी