कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि स्टारबस की बसें कर्मचारियों और स्कूल परिवहन जैसे उपयोग समेत कई तरह के मंचों के लिए उपलब्ध है। टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (उत्पाद लाइन- बसें) रोहित श्रीवास्तव ने कहा, टाटा स्टारबस की बस उद्योग में सबसे उपयोगी साबित हुई है।