नए इंजन प्लेटफॉर्म और दमदार फीचर्स के साथ लांच हुई Triumph Tiger 850 Sport

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (20:58 IST)
प्रीमियम मोटरसाइकल बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स ने भारत में टाइगर 850 स्पोर्ट को पेश किया है। इसकी कीमत 11.95 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है।

कंपनी ने कहा कि 888 सीसी इंजन वाली इस मोटरसाइकल के साथ भारतीय बाजार में प्रीमियम खंड में उसके उत्पादों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

कंपनी पहले से भारत में टाइगर 900 रैली प्रो, रैली और जीटी की बिक्री कर रही है। नई टाइगर 850 स्पोर्ट में कंपनी का मशहूर 900 cc ट्रिपल इंजन प्लेटफॉर्म मिलता है। इस इंजन को टाइगर 900 रेंज के मॉडल में भी इस्तेमाल किया गया है।

ट्रायम्फ का कहना है कि नई टाइगर मोटरसाइकल में 'उच्च-विशेष उपकरण और प्रौद्योगिकी' मिलती है। मोटरसाइकल में 888 cc, इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन मिलता है जो टाइगर 900 रेंज की बाइक में इस्तेमाल किया जाता है।

यह इंजन 8,500 rpm पर 84 bhp का अधिकतम पावर और 8,500 rpm पर 82 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रिटेन की कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रमुख शोएब फारुक ने कहा कि पहले टाइगर मोटरसाइकल की पेशकश के साथ ही ट्रायम्फ की मोटरसाइकलें देश में प्रीमियम एडवेंचर सेगमेंट में हावी रही हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी