कंपनी पहले से भारत में टाइगर 900 रैली प्रो, रैली और जीटी की बिक्री कर रही है। नई टाइगर 850 स्पोर्ट में कंपनी का मशहूर 900 cc ट्रिपल इंजन प्लेटफॉर्म मिलता है। इस इंजन को टाइगर 900 रेंज के मॉडल में भी इस्तेमाल किया गया है।
यह इंजन 8,500 rpm पर 84 bhp का अधिकतम पावर और 8,500 rpm पर 82 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रिटेन की कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रमुख शोएब फारुक ने कहा कि पहले टाइगर मोटरसाइकल की पेशकश के साथ ही ट्रायम्फ की मोटरसाइकलें देश में प्रीमियम एडवेंचर सेगमेंट में हावी रही हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।