मोटरसाइकिल में 660cc का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3 इंजन दिया गया है जो 81PS का पावर और 64Nm का टॉर्क देता है। यह 6 स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है। Kawasaki Z650, Honda CB650R, और Ducati Scrambler 800 के साथ इस बाइक का मुकाबला होगा।
डिजाइन की बात करें तो Triumph Trident 660 का लुक काफी कूल है। मोटरसाइकिल में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, एक सर्कुलर फ्यूल टैंक जिसकी कैपेसिटी 14 लीटर की है और एक शार्ट टेल सेक्शन एलईडी टेललाइट दी गई है। आपको सिंगल पीस सीट, टियरड्रॉप रियर व्यू मिरर, बॉडी कलर रेडिएटर cowl और अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलता है।
बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेल्फ कैंसिलिंग टर्न इंडिकेटर्स, राइडिंग मोड्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल चैनल एबीएल दिया गया है। इसमें आपको कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ आती है। बाइक में आप कॉल और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।