नई दिल्ली। मारुति की कारें हमेशा भारतीय ग्राहकों की पंसदीदा रही हैं। मारुति ने छोटी एसयूवी विटारा ब्रेजा का अपग्रेड मॉडल लांच किया है। कीमत की बात करें तो इस कार की शोरूम कीमत 8.54 से 10.49 लाख के बीच रुपए रखी गई है। यह मारुति की छोटी एसयूवी विटारा ब्रेजा का आटोमैटिक गेयर शिफ्ट (एजीएस) मॉडल है। मारुति की इस नई कार का मुकाबला टाटा नेक्सन एटीएम से होगी।
ये हैं सेफ्टी फीचर्स : मारुति ने भारतीय युवाओं को आकर्षित करने के लिए इसमें कई बदलाव किए हैं। फीचर्स की बात करें तो हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, दो एयर बैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट प्री - टेंशनर्स जैसे विभिन्न सुरक्षा सुविधाएं भी मौजूद हैं। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की औसतन हर महीने 12,300 इकाइयां बेचती है। पिछले वित्त वर्ष में उसने 1,48,462 लाख ब्रेजा बेची और बाजार से आने से अब तक इसके लगभग 2.75 लाख इकाइयां बेची गई है। मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा AMT को चार वेरिएंट- VDI, ZDI, ZDI+ और ZDI+ डुअल टोन में बाजार में उतारा है।