यह छोटी इलेक्ट्रिक कार पावर, परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के मामले में टेस्ला मॉडल 3 से काफी पीछे है लेकिन Hong guang की सस्ती कीमत और सुविधाओं ने इसे दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रॉनिक कार बना दिया है।
चीन के बाजार में Hong guang MINI EV की शुरुआती कीमत 28,800 युआन है, जो लगभग 4,500 डॉलर (करीब 3.25 लाख भारतीय रुपए) के आसपास होती है। फीचर्स की बात करें तो Hong Guang Mini EV सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।