नई दिल्ली। वॉक्सवैगन समूह की चेक गणराज्य स्थित कार विनिर्माता कंपनी स्कोडा ने पुणे के पास स्थित चाकन कारखाने में सेडान कार रैपिड का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी अभी यह कार बाजार में पेश करने वाली है।
स्कोडा ने भारत में स्कोडा ऑटो इंडिया नाम की कंपनी स्थापित कर रखी है। कंपनी ने नई कार के उत्पादन की जानकारी देते हुए कहा कि रैपिड को भारतीय ग्रहाकों की रुचि और आवश्यकता का खास ध्यान रखकर तैयार किया गया है।
स्कोडा ऑटो प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष विनफ्रीड वालैंड ने एक बयान में कहा ‘जल्दी की इस कार को बाजार में पेश किया जाएगा।’ पुणे के पास स्थित चाकन के संयंत्र की स्थापना वॉक्सवैगन ने की है जो पोलो और वेंटो जैसे मॉडल बनाती है। कंपनी ने संयंत्र में 58 करोड़ यूरो का निवेश किया है जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 1.1 लाख कार की है। (भाषा)