निसान मोटर्स इंडिया की ब्रिकी बढ़ी

नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ब्रिकी इस साल सितंबर माह में 73 प्रतिशत बढ़कर 2,176 इकाई हो गई।

कंपनी का कहना है कि आलोच्य माह में उसकी नई गाड़ी माइक्रा की ब्रिकी अच्छी-खासी रही। महीने में उसने 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,475 माइक्रा बेची। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 1,256 इकाई बेची थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें