मर्सिडीज ने उतारी 67 लाख की सीएलएस-350

रविवार, 11 सितम्बर 2011 (17:41 IST)
मुंबई (पंकज शुक्ल)। बढ़ती महंगाई, बैंकों की आसमान छूती ब्याज दरों और पेट्रोल कीमतों में लगातार होते इजाफे के बावजूद रईसों की शान की सवारी मर्सिडीज बनाने वाली कंपनी मुनाफा पीटने में कामयाब हो रही है। कंपनी ने गुरुवार को अपनी एक और कार सीएलएस-350 बाजार में उतार दी।

ND
सीएलएस-350 की कीमत कंपनी ने 67 लाख 67 हजार रुपए रखी है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 75 लाख के करीब रखने की बात पहले तय हुई थी। 350 हॉर्स पॉवर वाली ये कार दुनिया की पहली ऐसी कार है जिसकी हेड लाइट का पूरा लैंप एलईडी बल्बों से बना है और इसके लिए कुल 71 लैंपों का इस्तेमाल किया गया है। गणेश चतुर्थी से शुरू हुए त्योहारी सीजन में बाजार में उतरी कंपनी की ये चौथी कार है।

कंपनी दिवाली तक तीन चार और नए मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी में है। भारतीय बाजार में प्रवेश के बाद से मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक के बाद एक कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। पिछले साल महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक साथ 188 कारों की बिक्री ने तो इस शहर को पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया है।

कंपनी के बिक्री व विपणन निदेशक देबाशीष मित्रा तो कहते हैं कि कंपनी की विदेश में होने वाली बैठकों में दूसरे देशों से आए पहला सवाल उनसे यही करते हैं। भारत के नक्शे पर औरंगाबाद की मौजूदगी भी बताने को कहते हैं। मित्रा के मुताबिक भारत में लग्जरी कारों के बाजार में विकास की बहुत संभावनाएं हैं और इसीलिए मर्सिडीज बेंज इंडिया इस बाजार की विविध पसंदों को ध्यान में रखते हुए बाजार में मॉडल ला रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें