सुजुकी की नई बाइक हयाते लांच

गुरुवार, 5 जनवरी 2012 (13:45 IST)
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत के बड़े मोटरसाइकिल बाजार को ध्यान में रखते हुए 110 सीसी की बाइक हयाते गुरुवार को पेश की जिसकी कीमत 40,000 रुपए से अधिक होगी।

जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की इस अनुषंगी ने यहां ऑटो एक्सपो-2012 में इसके साथ ही एक स्कूटर स्विश 125 भी पेश करने की घोषणा की। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 45,431 रुपए होगी। यह फोरस्ट्राक इंजन सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के डीलरों के यहां मार्च तक उपलब्ध होगा।

कंपनी के उपाध्यक्ष (ब्रिकी-विपणन) अतुल गुप्ता ने कहा कि हयाते अप्रैल तक बाजार में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि इन तीन महीनों में हम कीमतों पर काम करेंगे। यह प्रतिस्पर्धी मूल्य होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कीमत 40,000 रुपए से कम नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी उत्पादन क्षमता बढाने तथा नेटवर्क मजबूत कर रही है। कंपनी अपनी क्षमता 2013 तक 3.6 लाख इकाई से बढ़ाकर 5.4 लाख इकाई करेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें