होंडा लांच करेगा अधिक माइलेज वाली बाइक

मंगलवार, 29 नवंबर 2011 (19:44 IST)
जापान की वाहन कंपनी होंडा भारत में अधिक माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल लांच करने पर काम कर रही है। हीरो समूह के साथ नाता तोड़ने के बाद कंपनी भारत में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है।

होंडा भारत में अपने अनुसंधान एवं विकास केन्द्र का विस्तार कर रही है। इसके अलावा, वह 125 सीसी का एक स्कूटर भी विकसित कर रही है जिसे कंपनी पहली बार देश में पेश करेगी।

होंडा आरएंडडी कंपनी के अध्यक्ष सीईओ एवं प्रतिनिधि निदेशक योशीहारू यामामोतो ने बताया कि दुनिया के दोपहिया वाहन बाजार में होंडा की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। हालांकि, हम भारत में अब भी चौथे पायदान पर हैं।

उन्होंने माना कि भारत में बेहतर माइलेज वाले मॉडलों की मांग काफी अधिक है, ‘हमें भारतीय ग्राहकों की चाहत के मुताबिक और उत्पाद पेश करने की जरूरत है। हम अधिक से अधिक ऐसे उत्पाद पेश करना चाहते हैं जो काफी अच्छा माइलेज दें।’

यामामोतो ने कहा कि कंपनी अपने मौजूदा मॉडलों की ईंधन खपत क्षमता सुधारने पर काम कर रही है और वह ‘नए मॉडल विशेषकर स्कूटर खंड में पेश करेगी।’ हीरो समूह के साथ नाता तोड़ने के बाद कंपनी उत्पाद पोर्टफोलियो बढ़ाने पर खास ध्यान दे रही है। उसका जोर भारत में महंगे और सस्ते खंड दोनों में ही स्कूटर पेश करने पर है।

होंडा आरएंडडी कंपनी के प्रबंधीय अधिकारी निदेशक तेत्सुओ सुजुकी ने कहा कि पिछले काफी समय से हम हीरो समूह के साथ काम करते रहे हैं। अब हमने अनुबंध खत्म कर दिया है। अभी तक हमारे पास हीरो होंडा ब्रांड था। अब हमारे पास केवल होंडा है।

पिछले साल, होंडा और हीरो समूह ने 26 साल पुराना संयुक्त उद्यम हीरो होंडा खत्म करने का निर्णय किया और भारतीय साझीदार ने कंपनी में जापानी फर्म की संपूर्ण 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,841.83 करोड़ रुपए में खरीद ली। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें