इस SUV ने बाजार में मचाया तहलका, 2 हफ्ते में बुक हो गईं हजारों गाड़ियां

शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (18:00 IST)
देश की प्रख्यात वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में SUV Mahindra XUV700  नई कार लॉन्च की है। यह कार और इसके फीचर्स ग्राहकों खूब पसंद आए की महज 2 सप्ताह में कंपनी ने तकरीबन 65,000 के करीब कार की बुकिंग की। त्‍योहारी सीजन में लॉन्च की गई यह कार की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी। आइए जानते हैं कार के खास स्पेसिफिकेशन के बारे में -

बता दें कि कंपनी ने कार लॉन्च के समय एक स्कीम रखी थी जिसमें कहा गया था कि xuv700 की शुरुआत 25,000 यूनिट्स को इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया गया। बाद में कीमत में इजाफा करके गाड़ी की अन्‍य बुकिंग दर्ज की गई। यह जानकर आश्चर्य होगा कि कार की कीमत में इजाफा करने के बाद यह इसकी कीमत करीब 12.49 लाख रूपए हो गई है। जिसमें करीब 50 हजार का इजाफा किया गया था। यह कीमत MX पेट्रोल वेरिएंट की है। डीजल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरुआत है।

- XUV 700 कार पेट्रोल वेरिएंट में 
स्पेसिफिकेशन - एमस्‍टॉलिन टर्बोचार्जर पेट्रोल इंजन की 2.0 लीटर की क्षमता है। जो 200 एचपी की पावर और 380 NM का टार्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।

- XUV 700 कार डीजल वेरिएंट में 
स्पेसिफिकेशन - डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर की क्षमता का mHawk टर्बोचार्जर डीजल इंजन लगाया गया है। 155 hp की पावर और 360 NM  का टार्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ है। वहीं  ax वेरिएंट में इंजन 185 hp की पावर और 420 Nm टार्क जनरेट करता है।

XUV700 कार डीजल और पेट्रोल के मुख्य फीचर्स - टच स्क्रीन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट, ड्राइवर एयरबैग, एयर कंडीशनर, पैसेंजर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो रियर।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी