एसयूवी लेने जा रहे हैं, तो आपके काम की हैं ये बातें...
बुधवार, 7 दिसंबर 2011 (12:13 IST)
बदलती लाइफ स्टाइल के कारण स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानि एसयूवी का चलन भारत में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रफ टफ, कम मेंटेनेंस और डीजल चालित होने से यह वाहन जेब पर भी बहुत अधिक भारी नहीं पड़ता। स्टाइल और स्टेटस की वजह से भी एसयूवी मध्यम वर्ग के बीच भी खासी लोकप्रिय हो रहा है। फिलहाल भारतीय सड़कों पर विभिन्न कार कंपनियों के कई एसयूवी मॉडल दौड़ रहे हैं।
WD
PR
एसयूवी का नाम सुनते ही दिमाग में उसकी ऊंची कीमत का ख्याल आता है लेकिन फिलहाल 5.6 से लेकर 25 लाख तक की एसयूवी उपलब्ध है। मध्यम वर्ग में एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते हुए कई ऑटोमोबाइल कंपनियां मिड प्राइस सेगमेंट में अपनी एसयूवी लांच करने की तैयारी में हैं। (महिंद्रा और टोयोटा कौन सी नई सस्ती एसयूवी लांच कर रही है, पढ़िए अगले पन्ने पर तस्वीरों के साथ...)
महिंद्रा की यूएक्सवी 500 को मिले प्रतिसाद से उत्साहित अन्य कार कंपनियों ने भी इस श्रेणी में उतरने की तैयारी कर ली है। महिंद्रा को एक्सयूवी 500 की इतनी बुकिंग मिली कि उसे इस वाहन की फ्युचर बुकिंग ही रोकना पड़ी। इसी तर्ज पर टोयोटा अपने एमयूवी (मल्टी युटिलिटी व्हीकल) इनोवा की अपार सफलता के बाद मिनी इनोवा भारतीय बाजार में उतारने जा रहा है। 6-8 लाख रुपए कीमत की यह एसयूवी भी इनोवा की तरह रिकॉर्ड बिक्री कर सकती है।
WD
PR
इसके अलावा मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड जल्द ही स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल श्रेणी में अपने कदम रखने वाली है। सूत्रों के अनुसार मारुति मिनी एसयूवी पर काम कर रही है। इसे वर्ष 2012 के अंत तक या 2013 में भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है। मिनी एसयूवी पूरी तरह से भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। डीजल इंजन वाली इस मिनी एसयूवी की कीमत लगभग 6-7 लाख रुपये के बीच में निर्धारित की जा सकती है। खास बात यह है कि इस एसयूवी का निर्माण पूरी तरह मारुति कंपनी द्वारा ही किया जाएगा।
(निसान और महिंद्रा भी लांच कर रही है सस्ती एसयूवी, पढ़िए अगले पन्ने पर...)
निसान मोटर्स भी एक्स 200 ने नाम से मिड प्राइस सेगमेंट में अपनी एसयूवी लांच करने की तैयारी में है। सी तर्ज पर महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अब सस्ती और छोटी एसयूवी लाने की तैयारी में है। महिंद्रा एस101 नाम से मिनी एसयूवी बना रही है जो दिखेगी तो बिल्कुल एसयूवी की तरह लेकिन आकार में साधारण एसयूवी से छोटी होगी। इसका सबसे बड़ा प्लस पाइंट होगा इसका माइलेज। लेकिन इसका सबसे बड़ा आकर्षण होगी इस एसयूवी की कीमत जो तीन से चार लाख रुपए तक होगी। लेकिन इसमें एक एसयूवी के अधिकतर फीचर्स होंगे।