शेवरले केमरो जेड एल वन कन्वर्टेबल

गुरुवार, 20 अक्टूबर 2011 (16:51 IST)
FILE
* इसमें सुपरचार्ज 6.2 लीटर एलएसए इंजन लगा है, जो कि 580 हार्सपावर की ताकत देता है।

* इसमें एडवांस पावरट्रेन तथा चेसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, जिससे रोड पर इसका परफार्मेंस देखने लायक है।

* इस पाँचवीं पीढ़ी की केमरो का डिजाइन ही इस तरह किया गया था कि यह कन्वर्टेबल हो सके।

* इसमें परफार्मेंस ट्रेक्शन मैनेजमेंट प्रणाली भी लगाई गई है।

* कुल मिलाकर यह कार देखने में जितनी अच्छी है, उतनी ही चलाने में भी बेहतरीन है।

वेबदुनिया पर पढ़ें