साआन आईक्यू

शुक्रवार, 5 अगस्त 2011 (12:01 IST)
FILE
यह छोटी कार है और दिखने में भी काफी सुंदर है। कार कई खूबियों से भरी है और छोटी होने के बावजूद इसमें चार लोगों के बैठने की क्षमता है। कार में कई ऐसी खूबियाँ हैं, जो एक छोटी कार में काफी कम मिलती हैं। ट्रैफिक में आप इस कार को काफी आसानी से चला सकते हैं।

* कार में 1.3 लीटर, चार सिलेंडर इंजन लगा है, जो 94 हार्सपावर की ताकत देता है। इसमें ड्यूल वीवीटीआई लगा है, जिसके कारण यह चलाने में बिलकुल बड़ी कार जैसी लगती है।

* इसके इंजन में कंटिन्युअस वैरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) लगा है, जिससे कार चलाने में काफी स्मूथ लगती है। साथ ही एवरेज भी काफी अच्छा देती है।

* यह कार भले ही छोटी हो, पर इसमें सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है। इसमें ११ एयरबैग्स लगी है, जिसमें रियर विंडो एयरबैग भी शामिल है। इसके अलावा एंटी लॉक ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्मार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी ब्रेक ओवरराइड व टायर प्रेशर मॉनिटरिंग प्रणाली भी लगी है।

* इंटीरियर में एंटरटेनमेंट के लिए पायोनियर का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम लगा है, जिसमें एलसीडी टच स्क्रीन भी है। इसके अलावा नेविगेशन सिस्टम भी लगा हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें