हर्ले डेविडसन वी राड

गुरुवार, 18 अगस्त 2011 (15:17 IST)
हर्ले डेविडसन बाइक्स के क्षेत्र में अपनी अलग तरह की पहचान रखता है। ऐसी बाइक्स, जो न केवल दिखने में मजबूत हों, बल्कि उन्हें चलाने में भी मजा आए। हर्ले ने कई वर्षों से अपनी साख को बनाए रखा है और इनकी बाइक्स के दीवानों की भी कमी नहीं। हर्ले ने वर्ष 2002 में वी राड बाइक को बाजार में उतारा था।

बाइक को अगले वर्ष 10 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं और इसी उपलक्ष्य में हर्ले ने एनीवरसरी मॉडल बाजार में लाने का निर्णय लिया था। यह बाइक पहले से न केवल थोड़ी ज्यादा पावरफुल होगी, बल्कि दिखने में भी काफी अच्‍छी है। पुराने मॉडल में 1130 सीसी का इंजिन लगा था, जबकि नए में 1250 सीसी का इंजिन लगा है।

* बाइक में रबर माउंटेड लिक्विड कुल्ड, 1250 सीसी इंजिन लगा है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सिक्वेशियल पोर्ट फ्‍यू, इंजेक्शन प्रणाली है।

* नए प्रकार का एक्जास्ट लगाया गया है।

* नए स्प्लिट फाइव स्पोक कॉस्ट एल्युमीनियम व्हील्स लगाए गए हैं।

* पुल बैक हैंडल बार व नए स्टाई के साथ स्पीड स्क्रीन लगाई गई है।

* एनवसरी एम्बलम के अलावा रियर टायर 240 मिमी चौड़े दिए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें