जहां इश्क करने के लिए सरकार देगी सस्ता कमरा

मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (14:49 IST)
क्यूबा की राजधानी हवाना में प्रशासन का कहना है कि उन होटलों के नेटवर्क को फिर से बहाल किया जा रहा है जिसके तहत प्रेमी जोड़ों को किराए पर कमरे कुछ घंटों के लिए मिलते थे।
 
इन 'लव होटल' को सरकार चलाती थी। 1990 के दशक में जब क्यूबा आर्थिक संकट की चपेट में आया तो इन्हें समुद्री तूफ़ान से बचने के लिए आश्रयगृह में तब्दील कर दिया गया था। हालांकि यह सरकारी व्यवस्था ख़त्म होने के बाद निजी मकान मालिकों ने प्रेमी जोड़ों की ज़रूरतें पूरी करने की कोशिश की, लेकिन वे पैसे ज़्यादा लेते थे।
 
इन होटलों को क्यूबा में 'पोसारस' कहा जाता है। सरकार का कहना है कि प्रेमी जोड़ों को सरकार सस्ते में कमरे मुहैया कराएगी ताकि हवाना में लोगों को प्रेम संबंध स्थापित करने में दिक़्क़त न हो।
 
सामान्य तौर पर सरकारी व्यवस्था से अलग जो कमरा मिलता था उसमें एसी, एक फ़्रीज़ और आरामदायक बिस्तर मुहैया कराया जाता था। इस कमरे में तीन घंटे के लिए पांच डॉलर भुगतान करना होता है। लेकिन क्यूबा के लोगों के लिए यह मंहगा सौदा है। यह क्यूबा के नागरिकों की औसत तनख़्वाह ($29।60) का छठा हिस्सा है।
 
इतनी ऊंची कीमत क्यूबा के ज़्यादातर नागरिकों की हैसियत से बाहर है। हवाना में प्रांतीय हाउसिंग कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि नया नेटवर्क सस्ता होगा और भीड़भाड़ वाले शहर में हवाना में उन प्रेमी जोड़ों को मदद मिलगी जिन्हें कमरे नहीं मिल पाते हैं।
 
हवाना में तलाक़शुदा जोड़े अक्सर कहीं जा नहीं पाते हैं क्योंकि शहर में घरों की कमी के कारण वे एक ही साथ रहने को मजबूर होते हैं। अधिकारियों का कहना है कि नए नेटवर्क से एक सस्ता विकल्प मिलेगा और शहर में 'लव मेकिंग सेशन' सुगम हो जाएगा।
 
हवाना में प्रेमी जोड़े अक्सर पार्क, समुद्री तट और प्रसिद्ध मैलाकैन सीफ्रंट में प्रेमालाप करते दिखते हैं। हवाना में एक अख़बार के टिप्णीकार ने याद करते हुए बताया कि प्रेमी जोड़ों को लिए इस तरह की व्यवस्था क्यूबा में पहली बार 19वीं शताब्दी में की गई थी। ज़्यादातर क्यूबा के लोगों के जेहन में वो यादें आज भी ज़िंदा हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें