इन चमकते पैरों पर इंटरनेट भी खा रहा धोखा

शनिवार, 29 अक्टूबर 2016 (20:50 IST)
दो पैरों की एक तस्वीर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कई लोगों का कहना है पैरों पर वाकई में पेंट किया हुआ है जबकि कई को लगता है कि ये आंखों का धोखा है। वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार हंटर कल्वरहाउस नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने पैरों की तस्वीर पोस्ट की जो चमकीले थे। तस्वीर के साथ लिखा कि ख़ुद को पेंट करने का अहसास अच्छा लगा। 
इसके बाद कई लोगों ने इस तस्वीर को शेयर कर पूछना शुरू किया कि ये पेंट है या कुछ और? ब्री नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "एक बार आप इन्हें देखेंगे तो बिना देखे रह नहीं पाएंगे। फार्को ने जवाब में लिखा- "मुझे वाकई लगा कि ये चमकदार हैं, लेकिन यह तो सफेद पेंट है। 
 
मिकी ने लिखा कि मुझे चमकते पैर नहीं दिखाई दे रहे, मैं तो पेंट देख रहा हूं। इस तस्वीर को ट्विटर पर एक लाख से भी अधिक बार री-ट्वीट किया जा चुका है. केवल केडेन स्टेपहेनसन के पोस्ट को 1 लाख 7 हज़ार बार री-ट्वीट किया गया है। 
 
 
उनके पोस्ट के जवाब में नूरानी ने लिखा, "लोगों को चमकते पैर कैसे दिख रहे हैं? "क्राउड प्लीज़र ने लिखा, "लग रहा है उन्होंने अपने ऊपर बेबी ऑयल उडेल लिया है, पेंट कहां है?"
 
डेल गोसाल्वेस ने लिखा, "ना, यह तो पक्का पेंट ही है। वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार बहस छिड़ने के बाद हंटर कल्वरहाउस ने अपना एकाउंट प्राइवेट कर लिया है। पिछले साल ऐसी ही एक चर्चा एक नीली-सफ़ेद ड्रेस को लेकर छिड़ी थी, जब इंटरनेट एक ड्रेस के रंग के ले कर दे खेमों में बंट गया था। 
ड्रेस का सही रंग पहचानने के लिए स्कॉटलैंड की दो महिलाओं ने एक वेबसाइट पर एक तस्वीर डाली और दुनिया को इसका सही रंग बताने के लिए चैलेंज किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें