कंगना ने लिखा, 'प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़नशिप नहीं गई मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी।'
उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'CAA को लेकर जो ग़लत सूचनाएं और अफ़वाह फैला रहे थे जिसके कारण दंगे हुए वही लोग अब किसान बिल को लेकर ग़लत सूचनाएं फैला रहे हैं और राष्ट्र में आतंक पैदा कर रहे हैं, वे आतंकवादी हैं। आप अच्छी तरह से जानते हैं कि मैंने क्या कहा लेकिन ग़लत सूचना फैलाना पसंद है।'