श्रीनगर के कुछ हिस्सों से कर्फ्यू हटाया

मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (12:46 IST)
श्रीनगर के हालात कुछ बेहतर हुए हैं इसलिए यहां के कुछ इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। हालांकि घाटी में पाबंदियों और हड़ताल के कारण लगातार 46वें दिन जनजीवन प्रभावित हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर जिले के ज्यादातर हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। हालांकि शहर के मुख्य इलाकों के पांच थाना क्षेत्रों और बाहरी इलाके के बटमालू, मैसूमा और करालखुद में अभी भी कफ्र्यू जारी है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में भी कर्फ्यू जारी है।
 
हालात में सुधार के मद्देनजर घाटी में कई इलाकों में लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों को भी हटा लिया गया है। सोमवार को प्रशासन ने श्रीनगर के 12 थाना क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से आठ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी थी। यह अवधि बगैर किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्वक निकल गई।
 
अधिकारी ने बताया कि पत्थरबाजी की पांच घटनाओं को छोड़कर कल घाटी में आमतौर पर शांति बनी रही। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी घाटी में धारा 144 के तहत चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी जारी रहेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें