मैनचेस्टर अरीना क्यों बना निशाना?

मंगलवार, 23 मई 2017 (11:55 IST)
PA
मैनचेस्टर अरीना में हुए बम धमाके में 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 50 से ज़्यादा लोग घायल हैं। मैनचेस्टर के सिटी काउंसलर पैट कार्ने ने बीबीसी रेडियो 5 के लाइव प्रोग्राम में कहा है कि अरीना एक आसान टारगेट था।
 
उन्होंने कहा, "अरीना के कंसर्ट हाल में युवा लोग थे, जो म्यूज़िक में डूबे हुए थे, किसी ने ऐसे हमले के बारे में सोचा भी नहीं होगा।" उन्होंने ये भी कहा हमले से पूरा शहर सदमे में हैं, हादसे के शिकार लोगों में कई तो बहुत कम उम्र के थे, हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
 
क्या है मैनचेस्टर अरीना : मैनचेस्टर अरीना मैनचेस्टर शहर का सबसे बड़ा इनडोर वेन्यू है जिसकी क्षमता 18,000 दर्शकों की है। अरीना में नियमित रूप से कंसर्ट हुआ करते हैं जहाँ अरियाना ग्रांडे जैसे बड़े कलाकार आते हैं।
 
23 वर्षीय अरियाना अमेरिका की एक टीवी अभिनेत्री और पॉप स्टार हैं। वे ख़ास तौर से युवाओं में लोकप्रिय रही जिनका गाना 'प्रॉब्लम' 2014 में ब्रिटेन में चार्ट में नंबर वन पर रहा था।
 
अरियाना फ़िलहाल यूरोपीय देशों का दौरा कर रही हैं। उन्होंने बर्मिंघम और डब्लिन में कन्सर्ट किए हैं और इस सप्ताह बुधवार और गुरुवार को लंदन के O2 अरीना में कार्यक्रम करने वाली हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें