पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता मशहूर ताजवर ने कहा कि इन दोनों केबिन क्रू को वार्निंग दी गई है, क्योंकि उन्होंने ड्यूटी के दौरान यूनिफ़ॉर्म में वीडियो बनाया। पीआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि ये महिलाएं पीआईए में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं और उनके ख़िलाफ़ कोई और शिकायत नहीं है। इसलिए उन्हें सिर्फ़ चेतावनी दी गई वरना उन्हें नौकरी से बर्ख़ास्त कर दिया जाता।
इससे पहले, नैब (नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो) के चेयरमैन ने वीडियो ब्लॉगर ईवा ज़ुबेक को नोटिस जारी किया था, जब उन्होंने पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज लेकर डांस करने वाला एक वीडियो बनाया था। उसकी वजह से पीआईए के कुछ अधिकारी अब तक अदालतों के चक्कर काट रहे हैं।
दूसरी तरफ़ पीआईए के लिए काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया, ये वीडियो फ़नी है और मज़ाक़िया वीडियो है, लेकिन दुर्भाग्यवश हम इस तरह की एयरलाइंस नहीं हैं जिसमें इस क़िस्म के मज़ाक़ को समझा जाए या सराहा जाए। अगर यही एमेरेट्स की या लुफ़थानसा एयरलाइंस होती तो ये चल जाता।