'लवरात्रि' पर सलमान खान को पीटने वाले को दो लाख रुपए
शुक्रवार, 1 जून 2018 (11:34 IST)
विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के नए संगठन 'हिन्दू है आगे' के आगरा यूनिट के प्रमुख गोविंग पराशर ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान को पीटने वाले को दो लाख रुपए के इनाम देने की घोषणा की है।
पराशर ने आरोप लगाया है कि सलमान ख़ान ने अपनी फ़िल्म का नाम 'लवरात्रि' रखकर हिंदू भावनाओं को आहत किया है। पराशर ने कहा कि इस फ़िल्म के रिलीज़ का समय जानबूझकर हिंदू त्योहार नवरात्रि को चुना गया है।