पहले भागा फिर ख़ुद ही आकर बोला- भागकर थक गया हूँ
जाँचकर्ताओं का कहना है कि ट्रेन रोके जाने पर संदिग्ध हमलावर बोगी से निकलर ट्रैक पर कूद गया और भाग गया। हालाँकि बाद में वो एक दुकान पर गया और दुकान के स्टाफ़ से कहा कि वो वही संदिग्ध है जिसके बारे में मीडिया में ख़बरें चल रही हैं। संदिग्ध ने कहा कि वो भागकर थक चुका है।
सुरक्षित देशों में होती है जापान की गिनती
टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शनिवार सुबह करीब 30 साल के एक संदिग्ध को पकड़े जाने की पुष्टि की। हालाँकि पुलिस ने संदिग्ध के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है।