क्या आपने कभी सोचा है कि आने वाली पीढ़ियों को हम आप अपने मौजूदा समय के बारे में क्या बताएंगे? वैसे, आप चाहें तो वजाइना हाइलाइटर की लॉन्चिंग को इसमें शामिल कर सकते हैं। वजाइना में कसाव के लिए स्टिक्स और ग्लिटर कैप्सूल के बाद अब एक नई चीज़ भी चलन में आ रही है।
रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्स्टेट्रिशियंस की प्रवक्ता डॉ. वैनेला मैके ने बताया, ''कॉस्मेटिक्स, परफ़्यूम वाली साबुन, जेल और एंटीसेप्टिक के इस्तेमाल से बचने का यह अच्छा आइडिया है। क्योंकि ये सारी चीजें बैक्टीरिया के बैलेंस को बिगाड़ सकती हैं और जलन भी पैदा करती हैं।''