चेहरे के लिए खास फेस पैक

NDND
चंदन के बीज व मूली :
बहुत बार त्वचा पर काले-काले धब्बे से हो जाते हैं। इनसे निजात पाने के लिए एक चम्मच चंदन के बीज का पैक, एक चम्मच मूली का रस व आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें।

पलकों और होंठों को छोड़कर चेहरे पर उस मिश्रण को लगाएँ। बीस मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। दो-तीन सप्ताह तक नियमित लगाने से धब्बे दूर होकर त्वचा एक जैसी हो जाएगी।

शहद व नींबू :
चेहरे के रोएँ अलग से दिखने लगे हों तो उन्हें ब्लीच करने के लिए एक चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच शहद व कुछ बूँदें दूध की मिलाएँ। इस लोशन को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें। फिर ठंडे पानी से चेहरा वॉश कर लें। यह ब्लीच के साथ-साथ त्वचा की तैलीयता को भी कम करेगा।

NDND
जैतून तेल व शहद :
शहद के साथ नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर पैक करके रख लें। यह लेप चेहरे की हर समस्या से आपको मुक्त कर देगा। नियमित रूप से इसे चेहरे पर एक घंटा लगाए रखें। वॉश करने के बाद हल्के हाथों से फेस पर जैतून तेल (ऑलिव ऑइल) की मालिश करें। तौलिए को गुनगुने पानी में निचोड़कर चेहरे को थपथपा लें। बुझा और फीका सौंदर्य दमक उठेगा।

टमाटर व नींबू :
उम्र की छाप चेहरे पर पड़ने लगी है और त्वचा के छिद्र फैलने लगे हैं तो टमाटर के रस में बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाएँ और नहाने के आधा घंटे पहले लगा लें। यह त्वचा के छिद्रों को संकुचित करेगा।

इसी लोशन को मलाई के साथ लगाया जाए तो यह त्वचा की शुष्कता को कम करते हुए झुर्रियाँ दूर करने में भी सहायक होगा।