मेहँदी के बगैर अधूरा श्रृंगार

NDND
हाथों में रची सुन्दर मेहँदी किसे अच्छी नहीं लगती है। सच पूछिए तो मेहँदी सौन्दर्य में चार चाँद लगा देती है। किसी दुल्हन का श्रृंगार मेहँदी बगैर अधूरा ही लगता है। शादी ही नहीं, बल्कि करवाँ चौथ, राखी, दीपावली, जैसे अनेक त्योहारों पर मेहँदी लगाना शुभ व मंगलकारी समझा जाता है।

जहाँ मेहँदी सुन्दरता को निखारती है, वहीं स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभदायक है। आज मेहँदी महिलाओं की पसन्द नहीं रह गई है, बल्कि किशोर-किशोरी सभी इस मेहँदी के दीवाने होते जा रहे हैं, इसलिए ही मेहँदी हाथों या पैरों पर ही नहीं, बल्कि गले, कमर, पीठ पर बनवाना फैशन ही बन गया है।

मेहँदी का पेस्ट :

* सबसे पहले आप मेहँदी पावडर बाजार से लाकर मलमल के बारीक कपड़े से 2-3 बार छान लें।

* नीबू के रस में नीलगिरि तेल की 8 -10 बूँदें डालें, उसमें मेहँदी का पावडर डालकर 4 -5 घंटे के लिए रख दें। फिर चम्मच से हिलाते हुए गाढ़ा पेस्ट बना लें।

* आप चाहें तो पानी में इमली और चाय पत्ती उबाल कर छान लें। इस पानी में भी मेहँदी घोल सकती हैं।

* इसमें कुछ बूँदें मेहँदी के तेल की और चुटकीभर कत्था मिलाए, इससे मेहँदी गहरी रचेगी।

कोन बनाने की विधि :

* मेहँदी लगाने के लिए बारीक सलाई या प्लास्टिक के कोन का उपयोग करें।

* कोन बनाने के लिए पोलीपैक का एक चौकोर टुकड़ा लें। एक कोने से उसे अंदर की तरफ मोड़ें। अब दूसरे कोने को भी अंदर की ओर मोड़कर कोन का आकार देते हुए पहले मुड़े कोने के ऊपर ले जाएँ। सेलो टेप से चिपकाएँ। कोन तैयार है।

* कोन में आवश्यकतानुसार मेहँदी का घोल भर लें।

* कोन के खुले हुए हिस्से को मोड़कर सेलो टेप की सहायता से चिपका दें, ताकि लगाते समय मेहँदी बाहर न निकले।

* कोन में छेद करने के लिए आलपीन का इस्तेमाल करें।

लगाने का तरीका :

* मेहँदी लगाने से पहले हथेलियों में महँदी के तेल की कुछ बूँदें लगा लें। इसके बाद कोन के सिरे में बारीक छेद करके या सलाई से मनचाहा डिजाइन लगाएँ।

* एक प्याले में नीबू के रस में चीनी मिलाकर रखें। जब मेहँदी सूखने लगे, तो रूई के फाहे से यह मिश्रण मेहँदी पर लगाएँ। इससे मेहँदी ज्यादा देर तक टिकेगी और गहरी रचेगी।

* मेहँदी को 3-4 घंटे लगाकर रखें। हाथों में सरसों का तेल लगाकर 7-8 घंटे के बाद पानी से धोएँ।

अरेबियन या काली मेहँदी :

* इन दिनों फैशन में काली मेहँदी है। काली मेहँदी से आउट लाइन बनाइए और सामान्य मेहँदी से डिजाइन भरें। काली मेहँदी और सामान्य मेहँदी से बने डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगते हैं।

* काली मेहँदी का पेस्ट बनाने के लिए किसी भी अच्छी कंपनी का हेअर डाई का इस्तेमाल करें। कोन में भरने के बाद घोल को पतला बनाने के लिए पानी में मिलाएँ।

* यदि आपको इस मेहँदी से एलर्जी है तो मिश्रण में लौंग के तेल की कुछ बूँदें मिलाएँ। यह 15-20 दिन वैसी बनी रहती है।

डिजाइनर मेहँदी :

आजकल काली और सामान्य मेहँदी के साथ ग्लिटर्स के रंग हाथों पर खूब उभर कर आते हैं। डिजाइनर मेहँदी के डिजाइन पारंपरिकता और आधुनिकता के सम्मिश्रण होते हैं। तो आप कैसी मेहँदी लगाना चाहती हैं। सामान्य, अरेबियन या डिजाइनर। कैसी भी लगाइए हर कोई आपकी सुन्दरता को बढ़ा ही देगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें