2. मॉइस्चराइज़र
सभी मॉइस्चराइज़र व बॉडी लोशन कि शेल्फ लाइफ अलग होती है। आमतौर पर यह आपके मॉइस्चराइज़र कि पैकिंक पर काफि निर्भर करती है। जैसे यदी मॉइस्चराइज़र किसी एयर टॉईट ट्यूब में है तब यह बहुत लंबा यानी कि एक वर्ष या उससे भी अधिक चल सकता है लेकिन यदी जार में है, तो यह 12 महीने तक चलता है। जब क्रिम की बनावट बदलने लगे, वह पतला या कड़क हो जाए है, तब समझ जाए कि किट में नया मॉइस्चराइज़र रखने का समय आगया है।