होली खेलने से पहले बालों में तेल लगाना जैसी जरूरी बातें आपको मालूम होंगी, लेकिन कुछ और भी सावधानियां है जो आपको होली के दौरान अपने बालों से साथ बरतनी चाहिए। आइए, आपको उन्हीं सावधानियों के बारे में बताते हैं -
3 रंगों से भरे बालों को कभी भी गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए। सबसे पहले सुखे रंग को बालों से कंघी या ब्रश करके हटाएं, फिर साफ और सामान्य तापमान वाले पानी से बाल धोएं। इसके बाद हर्बल शैंपू से बाल अच्छी तरह धोएं।