ये 5 मेकअप टिप्स हर महिला को जानना चाहिए

शायद ही ऐसी कोई युवती व महिला हो, जो मेकअप न करती हो। अगर आप भी करती हैं मेकअप तो हम आपको बता रहे हैं 5 आसान से मेकअप टिप्स, जो आपके बहुत काम के साबित होंगे -
 
 
1. मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा पर 5-10 मिनट तक बर्फ कि मसाज करें, इससे मेकअप ज्यादा देर तक टिकेगा।
 
2. होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले उनकी लिप बाम से कंडीशनिंग कर लें। इससे होंठ लिपस्टिक के लिए तैयार हो जाएंगे।

ALSO READ: बारिश में स्किन प्रॉब्लम्स से बचाएंगे ये 4 हेल्थ और ब्यूटी टिप्स
 
3. मेकअप करने से पहले चेहरे को गुनगुने पानी से जरूर धोएं। इसके बाद ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर से मसाज करने के बाद ही मेकअप शुरू करें।
 
 
4. ऑयली स्किन वाले पाउडर बेस्ड ब्लश का इस्तेमाल करें। ये त्वचा से अतिरिक्त ऑयल सोख लेता है।

ALSO READ: दूध के ये 9 'ब्यूटी सीक्रेट' आपको शर्तिया नहीं पता होंगे...
 
5. लिपस्टिक का शेड होंठों के शेप के अनुसार चुनें। अगर होंठ मोटे हैं तो डार्क शेड लगाएं, क्योंकि लाइट शेड से होंठ और मोटे नजर आएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी