अगर वेलेंटाइन डे के दिन अचानक ही आपका कही बाहर जाने का प्लान बना जाए, तो ऐसे में आपके पास तैयार होने का ज्यादा समय नहीं रहता। लेकिन खूबसूरत और और परफेक्ट तो दिखना ही है। ऐसी परिस्थिति के लिए आइए हम आपको बताए चुटकियों में मेकअप करने का तरीका -
2) दिन के समय बाहर जाने पर मेकअप करते समय सभी चीजों में पिंक, पीच, पर्पल के लाइड शेड्स का इस्तेमाल करें।