खूबसूरती पर चार चांद लगाती है आपकी प्यारी-सी मुस्कान। वहीं जब मेकअप की बात आती है तो होंठों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आपके चेहरे पर होंठों का सही मेकअप आपकी सुंदरता को कई गुना ज्यादा बढ़ा देता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि जब भी हम अपने होंठों पर लिपस्टिक लगाती हैं, तो सिर्फ यूं ही लिपस्टिक लगाना काफी नहीं होता। इसके साथ ही आपको उनके शेप और कलर का भी ध्यान देना जरूरी होता है। अगर आप अपने होंठों को आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो आपको लिपलाइनर का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए।
तो आइए जानते हैं किन बातों का मेकअप के दौरान आपको ध्यान रखना है?
लिप लाइनर लगाने से कुछ देर पहले होंठों को मॉइश्चराइज करें और थोड़ी देर बाद टिश्यू पेपर से होंठों की अतिरिक्त नमी हटाएं।
लिप लाइनर के बीच में ब्रश की सहायता से लिपस्टिक लगाएं।
ध्यान रहे कि आप लिप लाइन का सही इस्तेमाल कर रही हैं। आपको अपने होंठों के ऊपर एक्स X शेप देना है।