अधिकतर लोग खाने के बाद दही का सेवन करना पसंद करते हैं। दही आपके स्वास्थ्य के लिए जहां लाभकारी है, वहीं यह आपकी सुंदरता को निखारने व खूबसूरत शाइनी बालों की चाहत पूरी करने के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है। ज्यादातर लोग बालों को सॉफ्ट करने, रूसी, बालों के झड़ने जैसी तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए दही का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन साधारण तरीके से बालों में दही लगाने से आपको वैसा फायदा नहीं मिल पाता, जैसा कि आप सोचते हैं।
सॉफ्ट और शाइनिंग बालों के लिए-
बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए 1 कटोरी दही में 2 से 3 चम्मच शहद मिलाकर इसे अच्छी तरह से फेंटकर अपने बालों में लगाएं। इसके बाद इसे कम से कम 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। फिर पानी से बालों को धो लें। यह पैक आप सप्ताह में बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों की कंडीशनिंग के लिए
दही में मेहंदी मिला लें। इसमें नींबू का रस मिलाकर रातभर भिगोकर रख दें और सुबह इसका इस्तेमाल करें। इसे लगाकर कम से कम 1 घंटे के लिए छोड़ दें। यह नेचुरल कंडीशनर का काम करता है। इसे आप सप्ताह में 1 बार लगा सकते हैं।
रूसी से निजात पाने के लिए दही
रूसी से निजात पाने के लिए आप दही में नींबू का रस मिला लें। इसे अच्छी तरह से फेंटकर अपने बालों में लगाएं। 20 से 25 मिनट इसे लगाकर छोड़ दें। इसे आप हफ्ते 2 बार लगा सकते हैं।