त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए हम क्या कुछ जतन नहीं करते है। दिनभर हर तरह से त्वचा का ख्याल रखते है, लेकिन रात में अपनी स्किन केयर रूटीन को भूल जाते है। जिस वजह से चेहरे की त्वचा में कई तरह की परेशानी साफ नजर आने लगती है। अगर आप रात को सोने से पहले कुछ ब्यूटी टिप्स अपनाएं, तो चेहरे में निखार आ सकता है। अगर आप ग्लोइंग और हेल्दी स्किन चाहती हैं, तो रात को सोने से पहले आपको अपनी त्वचा की सही देखभाल करना चाहिए। आइए जानते हैं किन बातों का आपको ख्याल रखना चाहिए।
रात में सोने से पहले फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए फेसमास्क बहुत सहायक होते हैं। आप घर पर भी फेसमास्क बना सकते है। रात में सोने से पहले आप एक चम्मच बेसन, थोड़ी सी हल्दी, कच्चा दूध इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर लें फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रखने के बाद धो लें।