Pre Bridal Skin Care: शादी पर चाहिए चांद जैसी चमकदार त्वचा? घर पर बनाएं बॉडी पॉलिशिंग पाउडर

Body Polishing at Home
Pre Bridal Skin Care : भारत में शादियों के लिए अलग ही उत्साह होता है। वेडिंग सीजन (wedding season) आते ही आपके घरों में शादी के इनविटेशन की लाइन लग जाती होगी। लेकिन शादी का सीजन सबसे ज्यादा खास दूल्हा और दुल्हन के लिए होता है। खासकर दुल्हन अपने इस स्पेशल दिन में बहुत खास दिखना चाहती है। शादी में सिर्फ मेकअप करना ज़रूरी नहीं है बल्कि आपकी त्वचा भी शाइनी और स्मूद होनी चाहिए।
 
ऐसे में कई ब्राइडल पार्लर से महंगे-महंगे ट्रीटमेंट बुक करती हैं जिसमें बॉडी पॉलिशिंग (body polishing) भी शामिल होती है। हर ब्राइडल के लिए बॉडी पॉलिशिंग बहुत ज़रूरी होता है जिससे उनकी त्वचा का रंग बेहतर होता है और स्किन शाइन करती है। साथ ही इससे आपकी डेड स्किन हटती है और टैनिंग से भी राहत मिलती है। Glowing Skin Tips: शादी में दिखना है सुंदर? तो इन 4 स्टेप स्किन केयर को करें फॉलो

लेकिन आप घर पर भी बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं (pre bridal skin care routine at home)। अगर आप पार्लर का महंगा ट्रीटमेंट नहीं चाहती हैं तो आप इस घरेलू उपाय को अपना सकती हैं। आइए जानते हैं कि घर पर बॉडी पॉलिशिंग कैसे करें (body polishing at home)...
घर पर बॉडी पॉलिशिंग पाउडर बनाने के लिए सामग्री | Body polishing at home ingredients
घर पर बॉडी पॉलिशिंग पाउडर बनाने के लिए आपको कुछ चीज़ों की ज़रूरत होगी। इस सामग्री को आप अपनी ज़रूरत के अनुसार ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन सामग्री के बारे में...
ऐसे बनाएं घर पर बॉडी पॉलिशिंग पाउडर | How to make body polish at home
बॉडी पॉलिशिंग करने का सही तरीका जानें | Body polishing at home steps

ALSO READ: Dull Skin in Winter: सर्दियों में पड़ गई है स्किन काली! कहीं गलत क्रीम तो नहीं लगा रहे?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी