- मोनिका पाण्डेय
हम सभी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए तमाम तरह के नुस्खे अपनाते हैं। हाथों के लिए मैनीक्योर तो पैरों के लिए पेडीक्योर का सहारा लेते हैं लेकिन हम अपने शरीर को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ भी नहीं करते हैं। चेहरे, हाथों और पैरों की तरह ही शरीर से भी डेड स्किन हटाना उतना ही जरूरी होता है। पिछले कुछ समय से शरीर को टैनिंग फ्री रखने के लिए बॉडी पॉलिशिंग एक अच्छा विकल्प हमारे सामने आया है।
1 step - वैक्स :
आप अपने शरीर को खूबसूरत बनाने के लिए सबसे पहले बॉडी वैक्स करें, इससे आपके शरीर के अनवांटेड हेयर रिमूव हो जाएंगे, साथ ही साथ आपके शरीर की डेड स्किन भी निकल जाएगी और आपका त्वचा पहले के मुकाबले थोड़ा सॉफ्ट और गोरा दिखने लगेगा।
2 step - स्क्रब :
जब आपके शरीर के अनवांटेड हेयर निकल जाते हैं तो बारी आती है स्क्रब करने की, आप किसी अच्छी कंपनी का स्क्रब खरीद लें। उसे आप अपने बॉडी पर लगाएं और 10 मिनट तक छोड़ दें फिर आप रोज वाटर लगाएं और उसे हल्के हाथों से 3-4 मिनट तक स्क्रब करें फिर धो लें, इससे आपके त्वचा की डेड स्किन निकल जाएगी और आपकी त्वचा चमकदार बनेगी।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।