कुछ लोग ऐसे होते हैं जो पूरे दिन में कई बार चेहरा धोते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें नहाने के अलावा एक बार भी चेहरा धोने में आलस्य आता है। आप चाहे इनमें से जैसे भी हो लेकिन अगर अपने चेहरे की त्वचा की परवाह करते हैं तो कम से कम आपको सही तरीके से चेहरा धोना तो आना ही चाहिए।
3. कई लोग जब बाहर से घर लौटते हैं तब भी चेहरा नहीं धोते, न ही सोने से पहले धोते हैं। ऐसा करना गतल है क्योंकि आपके चेहरे पर दिन भर की गंदगी और धूल जमा रहती है, और यदि इसे न धोया जाए तो ये त्वचा के रोम छिद्रों को बंद कर देती है।
5. आप लड़के हो या लड़की हफ्ते में एक बार त्वचा को स्क्रब जरूर करें।
6. चेहरा धोने के बाद कभी भी उसे तौलिए से रगड़ कर नहीं पोंछें, बल्कि हल्की-हल्की थपकी देकर पोंछे।