3 इस मौसम में एड़ियों को खासतौर पर रगड़कर साफ करें। उम्दा क्वालिटी के फुट स्क्रबर का इस्तेमाल करना चाहिए। सोने से पहले अच्छे से पैर धो कर ही बिस्तर पर जाएं। इसके साथ ही मॉइश्चराइजर भी अवश्य ही लगाएं, ताकि पैर नरम रहें। इस मौसम में नाखून भी ज्यादा लंबे नहीं रखने चाहिए। लंबे नाखून भी कई बीमारियों को न्यौता देते हैं।