नवरात्रि के दौरान सभी 9 दिनों में कैसी हेयर स्टाइल बनाएं, यह एक बड़ा सवाल बन जाता है। आप हर दिन अलग दिखना चाहती हैं जिसके लिए आप काफी पहले से तैयारियां करती हैं, सभी दिनों के लिए अलग-अलग ड्रेसेस तैयार रखती हैं, ऐसे में कौन सी ड्रेस के साथ कैसी हेयर स्टाइल हो कि आप आकर्षण केंद्र बन जाएं, यह एक दुविधा में डालने वाला सवाल होता है। यदि आपने पहले से किसी हेयर स्टाइल को ट्राय करके नहीं देखा हो, तब अंतिम समय में आपको जल्दबाजी में कुछ नहीं सूझेगा।
2. साइड चोटी : यह नवरात्रि के सबसे आसान हेयर स्टाइल में से एक है। अपने बालों को कर्ल करें और उसके बाद बालों को एक साइड करके चोटी बनालें। अब इस साइड चोटी को आप चाहे तो फूलों, गजरे या हेयर एक्सेसरीज से सजा लें।