सिल्की व शाइनी बालों की चाहत हर एक नारी की होती है जिसके लिए महिलाएं क्या कुछ जतन नहीं करतीं। वहीं फैशन के साथ युवतियां अपने बालों को सिल्की और स्ट्रेट बनाने के लिए केमिकल ट्रीटमेंट करवाने से भी पीछे नहीं हट रही हैं। आपने हेयर स्मूदनिंग के बारे में तो सुना ही होगा। आखिर क्या होता है हेयर स्मूदनिंग ट्रीटमेंट? आइए जानते हैं।
नारियल तेल और नींबू का मास्क बनाने के लिए 1 कटोरी नारियल तेल को गुनगुना गर्म कर लें। अब इसमें 1 नींबू डालें और इसे अपने बालों पर लगाकर इसकी मसाज कर लें, फिर बालों में स्टीम लें। स्टीम लेने के लिए पानी को अच्छी तरह से गर्म करें। फिर तौलिये को गर्म पानी में डुबोकर इसे अपने बालों में लपेटकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। ऐसा 2 से 3 बार करें, फिर बालों में शैम्पू कर लें।