Hair Tips: इस रूटीन के साथ करें अपने घुंघराले बालों की खास देखभाल

घुंघराले बाल दिखने में जितने खूबसूरत लगते हैं, वहीं इनकी देखभाल करना भी काफी मुश्किल है। स्ट्रेट बालों की अपेक्षा घुंघराले बाल ज्यादा मेहनत करवाते हैं। इस लॉकडाउन में आप कुछ खास टिप्स को अपनाएं ताकि आप अपने बालों की खास देखभाल बाद में भी इसी रूटीन के साथ कर सकें।
 
क्योंकि कर्ली हेयर में परफेक्ट दिखने के लिए देखभाल की जरूरत होती है ताकि आपके घुंघराले बाल शाइनिंग और सॉफ्ट नजर आ सकें।
 
इन टिप्स के साथ आप अपने घुंघराले बालों की देखभाल कर सकते हैं।
 
शैम्पू करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
 
घुंघराले बालों में जब भी आप शैम्पू करने जाएं तो उससे पहले नारियल तेल में कंडीशनर मिक्स करके इस पेस्ट को अपने पूरे बालों में लगाएं और कुछ देर रखने के बाद शैम्पू कर लें।
 
सही शैम्पू का चुनाव करें
 
बालों को ड्राईनेस से बचाने के लिए सही शैम्पू का चुनाव करें जिससे कि आपके बाल बेजान नजर न आएं।
 
रोज न करें शैम्पू
 
अगर आपकी भी आदत है रोज शैम्पू करने की तो इसे अभी बदल डालें। रोज शैम्पू करने से बालों में ड्राईनेस आती है और बाल बेजान-से नजर आने लगते हैं।
 
बालों को एकसाथ रगड़-रगड़कर न धोएं। इससे आपके बाल उलझ जाएंगे और इनके टूटने का डर रहेगा। इसके बजाए आप बालों को 2 सेक्शनों में बांट लें और इसके बाद अपने बालों को वॉश करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी