हरतालिका तीज पर महिलाएं 16 श्रृंगार करके सजती-संवरती है। उन्हीं में से मेहंदी भी श्रृंगार का ही हिस्सा है। इसके बिना तीज-त्योहार या किसी भी प्रकार का पर्व पूरा नहीं होता है। हरतालिका तीज एक विशेष पर्व होता है, इस दिन महिलाएं अच्छीतरह साज-श्रृंगार करके भगवान शिव जी और मां पार्वती जी की पूजा करती है और भगवान से अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती है, साथ ही परिवार के सुख की मंगलकामना करती है।
तो आइए जानते हैं 5 आसान से टिप्स-
1. मेहंदी को घोलते समय उसमे में सादा पानी नहीं मिलाते हुए चाय की पत्ती का पानी डालें। इसे बनाने के लिए तपेली में एक कप पानी रखें,उसमे पत्ती डाल दें। पानी को थोड़ी देर उबाल लें और ठंडा होने के बाद उससे मेहंदी घोल लें।
4. मेहंदी सूखने के बाद आप इसे हटा देते हैं, और लेकिन पानी से हाथ नहीं धोएं। इसके पहले थोड़ी देर के लिए घरेलू बाम का इस्तेमाल करें। अपने हाथों पर हल्के हाथों से लगा लें ।ध्यान रहे उंगलियों के पोरस पर नहीं लगाएं। ताकि गलती से आंख में नहीं लग जाएं।