पैरों की सही देखभाल न करने पर एड़ियों का फटना जैसी समस्या आम हो जाती है। लंबे समय तक पानी में काम करना या धूल-मिट्टी में घूमने से इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी फटी एड़ियों से परेशान हैं तो कुछ आसान उपायों को अपनाकर आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ खास टिप्स जिन्हें अपनाने से आप फटी एड़ियों को कह देंगे अलविदा...।