स्वस्थ और दमकती त्वचा के लिए क्लीनअप और फेशियल अब जरूरत बन चुका है लेकिन इसमें केमिकल युक्त सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग त्वचा को हानि पहुंचा सकता है। अगर आप भी अपनी त्वचा को सुरक्षित रखना चाहती हैं तो अपनाएं यह हर्बल फेशियल टिप्स, और पाएं प्राकृतिक रूप से दमकती त्वचा -
जरूरी है मालिश : क्लींजिंग के बाद बारी है मसाज की। मालिश के लिए मलाई में कुछ बूंद बादाम का तेल मिलाकर प्रयोग करें। मालिश गर्दन से आरंभ करते हुए क्रमशः ठोड़ी, मुंह, नाक, गाल और माथे पर करें। मालिश हमेशा हल्के हाथ से नीचे से ऊपर की ओर तथा गोल-गोल घुमाते हुए करें। इस क्रिया से रक्तसंचार बढ़ेगा तथा आप स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगी। अंत में उंगलियों के पोरों से पूरे चेहरे को थपथपाएं।