होली एक ऐसा त्योहार है जिसके रंग में मिलकर लोग अपने सारे गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे के गले मिलते हैं, एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। यह त्योहार जितना मस्तीभरा है, उतना ही इस त्योहार में खुद की देखभाल करना और सावधानियां बरतना जरूरी हो जाता है, क्योंकि इस रंगों के त्योहार में त्वचा, बालों और हमारी आंखों को केमिकल रंगों की वजह से नुकसान भी पहुंच सकता है तो इस त्योहार कुछ छोटी-छोटी बातों का अगर हम ध्यान रखें तो इन तमाम समस्याओं से बचा जा सकता है।
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि जब भी घर से बाहर निकलें तो तैलीय चीज अपनी त्वचा पर जरूर लगाएं, जैसे ऑइल, क्रीम, मलाई जिससे कि आपके चेहरे पर आपकी त्वचा पर रंग न चढ़ सके और इसे निकालने में आसानी रहे।
यदि होली खेलते समय आपकी आंखों में कर्लर चले भी गया हो तो अपनी आंखों को रगड़ें बिलकुल भी नहीं। सबसे पहले अपनी आंखों को साफ पानी से धो लें, क्योंकि केमिकल से बने रंग आपकी आंखों को प्रभावित कर सकते हैं इसलिए इसका पूरा ध्यान रखें।