Hariyali Teej 2020 : हरियाली तीज पर Makeup से पहले लगाएं ये Facepack और पाएं जादुई निखार

16 श्रृंगार का महिलाओं के जीवन में खास स्थान है, वहीं बात जब किसी त्योहार की हो तो ऐसे में महिलाएं किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहतीं। इस खास अवसर पर महिलाएं अपने मेकअप पर भी पूरा ध्यान देती हैं। लेकिन इस मौसम में उमस और नमी के कारण चेहरे पर ज्यादा ऑइल आने के कारण मेकअप का लंबे समय तक टिके रहना जरा मुश्किल होता है और आपका मेकअप खराब हो सकता है। यदि आप भी इस परेशानी से बचना चाहती हैं, तो हम आपको एक ऐसे फेसपैक के बारे में बता रहे हैं जिसे यदि आप मेकअप से पहले इस्तेमाल करती हैं तो आपका मेकअप लंबे समय तक टिके भी रहेगा, साथ ही चेहरा फ्रेश भी नजर आएगा।
 
जी हां, उड़द की दाल के इस जादुई फेसपैक से आप फ्रेश और ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं। इसके लिए आपको 1 दिन पहले उड़द की दाल को भिगोकर रखने की जरूरत है, साथ ही बादाम को भी आपको रातभर भिगोकर रखना है।
 
आइए जानते हैं कैसे तैयार करें फेसमास्क?
 
उड़द की दाल को रातभर भिगोकर रखें।
अगले दिन इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
बादाम भी आपको भिगोकर रखने हैं और अगले दिन इसका पेस्ट तैयार करना है।
उड़द की दाल और बादाम का पेस्ट इन्हें सामान्य मात्रा में मिला लें।
अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
फिर धीरे-धीरे मसाज करते हुए साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें।
इसके बाद आप अपना मेकअप करना शुरू करें।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी