बालों में जब डैंड्रफ होने लगता तो हमारे कपड़ों पर गिरता है, सोते वक्त तकिए पर गिरता है, तो कभी बालों में अलग तरह से झाई मारता है। इतना ही नहीं बालों में डैंड्रफ होने पर बहुत तेजी से खुजली होती है। और जब खुजालते हैं तो वह सफेद स्किन हमारे हाथों में आ जाती है या नाखून में फंस जाती है। ऐसा ही कुछ आईब्रो के साथ भी होता है। आइब्रो में डैंड्रफ होने पर खुजली होने लगती है, सफेद पार्टिकल्स दिखते हैं। वहीं मेकअप करने के बाद आइब्रो या उसके आस-पास की स्किन भी प्रभावित होती है और वह भी निकलने लगती है... इसलिए जानते हैं 4 आसान तरीके कैसे हटाएं आइब्रो से डैंड्रफ।
3.एलोवेरा जेल - एलोवेरा जेल कई गुणों से भरपूर पौधा है। इसमें मौजूद तत्व स्किन को हाइड्रेट करते हैं, खुजली या स्किन निकलने जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में भी मदद करते हैं। जेल को आप सीधे लगा सकते हैं। 15 मिनट उसे लगाकर रखें। इसके बाद 5 मिनट हल्के हाथों से रब करें। इससे मौजूद डेड स्किन निकल जाएगी। 15 दिन तक लगातार करने के बाद थोड़ा फर्क नजर आने लगेगा।