एलोवेरा जेल लगाएं: एलोवेरा जेल की तासीर ठंडी होती है। वैक्सिंग के तुरंत बाद अगर एलोवेरा जेल स्किन पर अप्लाई कर लिया जाए, तो किसी भी तरह की परेशानी ही नहीं होती है। गर्मियों में वैक्सिंग के बाद होने वाले रैशेज, जलन या दानों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुलाब जल और हल्दी से बना लेप लगाएं: गुलाब जल और हल्दी का मिश्रण वैक्सिंग के बाद होने वाली खुजली, जलन और दाने की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। वैक्सिंग के 10 मिनट के बाद इस मिश्रण को लगाएं। गुलाब जल और हल्दी का मिश्रण लगाने से आपको वैक्सिंग की वजह से होने वाली परेशानियों से तुरंत राहत मिलती है।
एसेंशियल ऑयल अप्लाए करें: वैक्सिंग के बाद होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप एसेंशियल ऑयल भी ट्राई कर सकती हैं। लैवेंडर एसेंशियल ऑयल इसके लिए बेहतरीन विकल्प है। एसेंशियल ऑयल की तासीर ठंडी होती है, जिसका इस्तेमाल स्किन पर करने से यह तुरंत राहत दिलाता है। इसके अलावा पिपरमिंट ऑयल भी इस समस्या के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।