नीम की पत्तियों के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा कि वे किस तरह से त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करती है और इनका सेवन रक्त को भी साफ करता है। आइए, हम आपको नीम की पत्तियों के इस्तेमाल से होने वाले 6 फायदों व नुस्खों के बारे में बताते हैं -
4 दाद, खाज, ब्लडप्रेशर में प्रातः 25 ग्राम नीम की पत्ती का रस लेना लाभदायक है। नीम के पत्ते कीड़े मारते हैं, इसलिए पत्तों को अनाज, कपड़ों में रखते हैं।
6 नीम की छाल में ऐसे गुण होते हैं, जो दांतों और मसूढ़ों में लगने वाले तरह-तरह के बैक्टीरिया को पनपने नहीं देते हैं, जिससे दांत स्वस्थ व मजबूत रहते हैं।